Thursday, March 08, 2007

आवारा

है अपना दिल तो आवारा, ना जाने किस पे आएगा

हसीनों ने बुलाया, गले से भी लगाया
बहुत समझाया, यही ना समझा
बहुत भोला है बेचारा, ना जाने किस पे आएगा
है अपना दिल तो आवारा, ना जाने किस पे आएगा

अजब है दीवाना, ना दर ना ठिकाना
ज़मीं से बेगाना, फलक से जुदा
यह एक टूटा हुआ तारा, ना जाने किस पे आएगा
है अपना दिल तो आवारा, ना जाने किस पे आएगा

ज़माना देखा सारा, है सब का सहारा
ये दिल ही हमारा हुआ ना किसी का
सफ़र में है यह बंजारा, ना जाने किस पे आएगा
है अपना दिल तो आवारा, ना जाने किस पे आएगा

हुआ जो कभी राज़ी, तो मिल नहीं काज़ी
जहाँ पे लगी बाज़ी, वही पे हरा
ज़माने भर का नाकारा, ना जाने किस पे आएगा
है अपना दिल तो आवारा, ना जाने किस पे आएगा


है अपना दिल तो आवारा - सोल्वां साल - हेमंत कुमार

इस गाने को मैंने पहले लैटिन लिपि में लिखा था अपनी दूसरी वाली ब्लौग पर। Converting from that version to this देवनागरी version was surprisingly easy. Just copy pasted it in blogger, selected all the text and hit the अ button. Just a few minor corrections here and there.

Awesome work by गूगल ब्लॉगर!

No comments: