तिनका तिनका ज़ररा ज़ररा,
है रौशनी से जैसे भरा.
हर दिल में अरमान होते तो हैं,
बस कोई समझे ज़रा.
दिल पे एक नया सा नशा छा गया,
खो रहा था जो ख़्वाब लॉट आ गया.
यह जो एहसास है जो करार है,
क्या इसी का ही नाम प्यार है,
पूछे दिल थम्के ज़रा.
तिनका तिनका ज़ररा ज़ररा,
है रौशनी से जैसे भरा.
हर दिल में अरमान होते तो हैं,
बस कोई समझे ज़रा.
तिनका तिनका...
--करम OST
http://vipul.livejournal.com/28272.html
Saturday, August 25, 2007
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment