Saturday, August 25, 2007

तिनका तिनका

तिनका तिनका ज़ररा ज़ररा,
है रौशनी से जैसे भरा.
हर दिल में अरमान होते तो हैं,
बस कोई समझे ज़रा.

दिल पे एक नया सा नशा छा गया,
खो रहा था जो ख़्वाब लॉट आ गया.
यह जो एहसास है जो करार है,
क्या इसी का ही नाम प्यार है,
पूछे दिल थम्के ज़रा.

तिनका तिनका ज़ररा ज़ररा,
है रौशनी से जैसे भरा.
हर दिल में अरमान होते तो हैं,
बस कोई समझे ज़रा.

तिनका तिनका...

--करम OST


http://vipul.livejournal.com/28272.html

No comments: